IPL 2020 को स्थगित करने की मांग पर तत्काल सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग नज़दीक आ रहे है लेकिन कोरोना वायरस का डर आईपीएल में भी बैठा हुआ है , आईपीएल को पोस्टपोन्ड करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करी गई थी, जिसको लेकर तत्काल सुनवाई करने की मांग करि गई थी।

गुरुवार को आईपीएल की इस याचिका पर तत्कार सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया जस्टिस यू यू ललित और अनिरुद्ध बोस की एक अवकाश पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह 16 मार्च को नियमित पीठ के समक्ष तत्काल लिस्टिंग के लिए मामले का उल्लेख कर सकते हैं, जब होली की छुट्टियों के बाद कोर्ट फिर से खुलेगा।

VIVO IPL 2020
VIVO IPL 2020

पीठ ने याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता मोहन बाबू अग्रवाल से कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जो कोर्ट के दोबारा खुलने तक इंतजार नहीं किया जा सकता। आप 16 मार्च को नियमित अदालत के समक्ष इसका उल्लेख कर सकते हैं।’ अग्रवाल ने पीठ को बताया कि आइपीएल -2020 29 मार्च से शुरू होने वाला है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा उपायों की घोषणा नहीं की गई है। मैच के दौरान 40,000 दर्शक मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़े : आरोपियों के पोस्टर लगाने पर बोला सुप्रीम कोर्ट- सरकार के पास ये अधिकार कहाँ से आया

14 मार्च को आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग

सूत्र के अनुसार आइपीएल होगा यह नहीं इसका फैसला 14 मार्च को मुंबई में होने वाली आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के दौरान लिया जाएगा। सरकार ने देश में कोरोना वायरस के नए मामलों के मद्देनजर 15 अप्रैल तक राजनयिक और रोजगार जैसी कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा विदेशी वीजा पर प्रतिबंध लगा दी है

Related Articles

Back to top button