विटामिन ई युक्त बादाम तेल सर्दियों में आपकी स्किन को बनाएगा और भी ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोविंग

सर्दियों में हमारी स्‍किन बेहद रूखी और खुजलीदार हो जाती है। इसलिए ड्रायनेस को कम करने के लिए अपने आपको हाइड्रेट रखें और ढेर सारा पानी पिएं। इसके अलावा ऐसे स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स का भी इस्‍तेमाल करें जो आपको अंदर तक नमी दे।बादाम विटामिन-ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में भी मदद करते हैं। विटामिन-ई में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिनका उपयोग त्वचा पर ब्लॉक फ्री रेडिकल्स के लिए करना चाहिए।

बादाम के तेल में शामिल विटामिन ई स्किन को सूरज की तेज रोशनी में जलने से बचाता है और प्राकृतिक सन ब्लॉक का काम करता है. ये स्किन पर पड़नेवाली झुर्रियों को खत्म करता है और उम्र के असर को छिपाने में अहम किरदार अदा करता है. बादाम का तेल स्किन के स्ट्रेच मार्क्स खत्म करने में निहायत मुफीद है. उसका इस्तेमाल शरीर पर मौजूद स्ट्रेच मार्क्स खत्म करने के लिए आसानी से किया जा सकता है.

बादाम के तेल के इस्तेमाल के अनगिनत लाभ हैं. इसलिए अक्सर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां प्रोडक्ट्स में बादाम के तेल होने का दावा करती हैं क्योंकि ये स्किन को सेहतमंद बनाने और निखारने की क्षमता रखता है. बादाम का तेल स्किन को सूखा नहीं होने देता. ये एक प्राकृतिक मॉस्चेराइजर है जो खुश्क और संवेदनशील स्किन को हाइड्रेट रखता है, खास तौर से सर्दियों की शुष्क हवा में स्किन को खराब नहीं होने देता.

 

Related Articles

Back to top button