लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद को कार्लसन से मिली मात 

Tournament:-

  • भारतीय शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद को लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के हाथों भी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
  • भारत के अनुभवी खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को लीजेंड्स ऑफ चेस औनलाइन टूर्नामेंट में लगातार तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा.
  • जिन्हें रूस के व्लादीमिर क्रामनिक ने हराया. इस पराजय के बाद आनंद
  • यह पांच बार के विश्व चैंपियन आंनद की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है।
  • आनंद ने बेस्ट ऑफ फोर मुकाबले की पहली तीन बाजियों में नॉर्वे के कार्लसन को बराबरी पर रोका, लेकिन अंतिम बाजी गंवाकर मुकाबला 1.5-2.5 से हार गए।
  • 1,50,000 डॉलर ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट के प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे खिसक गए हैं.
  • आनंद को क्रामनिक ने 2.5-0.5 से हराया ।
  • पहले दो दौर में उन्हें पीटर स्विडलेर व मैग्नस कार्लसन ने मात दी थी.
  • 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन आनंद ने बुधवार को बेस्ट ऑफ फोर मुकाबले के पहले 3 गेम में नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन को बराबरी पर रोका दिया था।
  • हालांकि, चौथे और आखिरी राउंड में आनंद ने हार के साथ मैच गंवा दिया।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button