बड़ी खबर : विशाखापट्टनम की फैक्ट्री से ज़हरीली गैस लीक, कई लोगों की मौत

बड़ी खबर : गुरुवार तड़के विशाखापत्तनम में एक फैक्ट्री में हुए जहरीली गैस के रिसाव में अज तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5000 से ज्यादा बीमार हो चुके हैं। इस दुर्घटना ने करीब 36 साल पहले हुई भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा कर दीं, जिसमें 15 हजार से ज्यादा जानें गई थीं।

विशाखापट्टनम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से आज सुबह लगभग 2:30 बजे खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं। पांच गांवों को खाली करा लिए गया है।

सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस जहरीली गैस के कारण लोग या तो बेहोश हो रहे हैं या उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है।

तकरीबन डेढ़ सौ से 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें बुजुर्ग लोग ज्यादा शामिल है। तकरीबन 20 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

विशाखापट्टनम की फैक्ट्री से ज़हरीली गैस लीक, कई लोगों की मौत,प्रशासन हरकत मेंएक बच्चे सहित 8 लोगों की अब तक मौत, 20 की हालत गंभीर, सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती।

मिली जानकारी के मुताबिक एलजी पॉलिमर, विशाखापत्तनम में लगभग ढाई बजे गैस लीक हुई। जानकारी के मुताबिक गोपालपट्टनम के पास वेपगुंटा से लीक हुई गैस पॉली विनाइल क्लोराइड गैस या स्टायरिन हो सकती है।

इस गैस के रिसाव के कारण स्थानीय लोग चपेट मे आ गए है। इसकी वजह से लीग बेहोश हो जा रहे है।उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अभी तक 5 लोगो की मौतें की खबर सामने आ रही है। यह जानकारी श्रीजना आई.ए.एस. आयुक्त GVMC ने दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। एनडीआरएफ, पुलिस, फायरकर्मी मौके पर। गैस रिसाव रात करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुआ, लोग घरों में सो रहे थे। आसपास के गांव खाली कराए जा रहे हैं। लोग सड़कों पर तड़प रहे हैं, उनके मुंह से झाग निकल रहा है। अनेक पशु सड़क पर बेहोश पड़े हैं।
अभी-अभी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम गैस कांड पर आपदा प्रबंधन की 11 बजे आपात बैठक बुलाई।

Related Articles

Back to top button