आजमगढ़: मुख्तार अंसारी की कोर्ट में वर्चुअल पेशी
करीब आधे घंटे तक चली इस पेशी में अंसारी ने कोर्ट से उच्च श्रेणी की सुविधा देने की गुहार लगाई। सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की तिथि कोर्ट ने तय की
विभिन्न मामलों में जेल में बंद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई। करीब आधे घंटे तक चली इस पेशी में अंसारी ने कोर्ट से उच्च श्रेणी की सुविधा देने की गुहार लगाई। सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की तिथि कोर्ट ने तय की। मुख्तार के वकील ने बताया कि सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने अपनी बैरक में सीसीटीवी कैमरा और टीवी लगाने की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि वर्ष 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द में सड़क निर्माण को लेकर हुई फायरिंग की घटना में मजदूर की मौत के मामले में मुख्तार और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में मुख्तार पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। बृहस्पतिवार को इसी मामले को लेकर गैंगेस्टर कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई। इस दौरान मुख्तार ने कोर्ट को बताया कि उसको टीवी की सुविधा अभी तक नहीं उपलब्ध कराया गया है। उसने बैरक में सीसीटीवी कैमरा लगाने की गुहार लगाई।
बाइट:- वकील (मुख्तार अंसारी)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :