Ind vs Eng :पहले मैच में हार के बाद आज बदला लेने उतरेगी विराट की सेना
भारत बनाम इंग्लैंड की 5 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच आज, शाम 7 बजे से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मुक़ाबला
पहले मैच में निराशा जनक प्रदर्शन करने के बाद आज भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद से उतरेगी। जहां पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही वहीं गेंबाजों ने भी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि एक हार से भारतीय टीम की आलोचना नहीं की जा सकती। भारतीय टीम वापसी करने में माहिर है। वापसी करने के लिए विराट कोहली की टीम के X फैक्टर माने जाने वाले खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी भारतीय टीम वापसी कर सकती है।
कोहली ने मैच के बाद कहा था, ‘इस विकेट पर मनमुताबिक शॉट खेलना कठिन था । श्रेयस की पारी इस बात का उदाहरण थी कि क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कैसे करना है और उछाल से कैसे निपटना है। बाकी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके। यह खराब बल्लेबाजी थी और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’ अय्यर के अच्छे प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है और मध्यक्रम में एक ही जगह खाली है। वैसे कोहली अंतिम एकादश में बदलाव के लिए मशहूर हैं।
कोहली को खेलनी होगी बड़ी पारी –
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके विराट के खाते में इस प्रारूप में एक शतक नहीं है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन है जो दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्होंने सिडनी में 85 रन बनाए थे ,उनसे इस मैच लोगों की काफी ज्यादा उम्मीदें है।
भारतीय गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं क्योंकि रन बहुत कम बने थे। युजवेंद्र चहल की जगह कल राहुल तेवतिया को उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते है।
इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी काफी असरदार –
श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज जोफरा आर्चर और मार्क वुड की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका। मैन ऑफ द मैच आर्चर ने तीन विकेट लिए थे।
पंड्या और पंत विकेट की रफ्तार को भांप नहीं सके और गेंद को मिल रही अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर पाए। बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम पर जेसन रॉय और जोस बटलर ने पहले ही मैच में लय दिखा दी है। इयोन मोर्गन के पास ऐसे 12 खिलाड़ी हैं जो आईपीएल खेलते हैं। उनकी टीम अक्तूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार है और उन्होंने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रदर्शन किया।
रोहित के खलने की उमीदे ज्यादा –
पिछले मैच में आराम करने वाले रोहित शर्मा को इस मैच में खिलाये जाने की बहुत ज्यादा संभावनाएं ,उनकी गैरमौजदगी में पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर लग रही थी। उनके आने से टीम को बल्लेबाज़ी में मजबूत शुरुआत मिल सकती है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :