Ind vs Eng: मैच के तीसरे दिन पकड़ मजबूत करने के इरादे से उतरेगी विराट की सेना
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का तीसरा दिन रोमांचक होने की उम्मीद है , दूसरे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर बनाये थे 119 रन।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने भारत के 364 रन के जवाब में 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के लिए जो रुट और झांय बैरस्टो क्रीज पर मजूद और इस जगह से ये कहना मुश्किल है की 2 दिन के खेल के बाद किसका पलड़ा भरी है।
अभी भी भारत की टीम इंग्लैंड से 245 रन आगे है. भारत को अगर अंग्रेजों पर शिकंजा कसना है तो उन्हें शनिवार के दिन जल्दी-जल्दी विकेट गिराने होंगे. विराट एंड कंपनी के लिए सबसे बड़ा खतरा जो रूट हैं जो इस वक्त 48 रन बनाकर नॉट आउट हैं. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 6 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की बात करें तो मोहम्मद सिराजने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर डॉम सिब्ली को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसकी अगली ही गेंद पर हसीब हमीद क्लीन बोल्ड हो गए. वहीं मोहम्मद शमी ने रोरी बर्न्स (49) को फिफ्टी लगाने से पहले ही लेग बिफोर विकेट कर पवेलियन भेज दिए। खेल के तीसरे भारतीय पेस अटैक अपना ऐसा प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी और इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :