विराट कोहली ने क्वारंटीन पीरियड के दौरान देखी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज व कहा, “क्वारंटी डायरीज…”
टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए सिडनी में मौजूद हैं. न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को 2 हफ्ते तक के क्वारंटीन के दौरान प्रैक्टिस करने की इजाजत दी गई है. भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में प्रैक्टिस कर रही है जिसे बायो बबल के तौर पर तैयार किया गया है.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स की सीरीज की तारीफ की. विराट कोहली ने लिखा, ”क्वारंटी डायरीज, बिना आयरन की हुई टी-शर्ट, आरामदायक सोफा और देखने के लिए मिली एक अच्छी वेब सीरीज.”
इस तस्वीर में विराट कोहली के लैपटॉप की स्क्रीन ऑन है और वह नेटफ्लिक्स की वेबसाइट ओपन करके बैठे हैं. इसी के जवाब में नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा है कि ”कप्तान विराट कोहली के साथ तस्वीर लेना हमारा एक सपना था और वह आखिरकार सच साबित हुआ.”
विराट कोहली की यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आई है और इस पर हजारों लाइक मिल चुके हैं. इसके साथ ही फैंस ने विराट कोहली को और वेब सीरीज देखने के लिए सुझाव भी दिए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :