टीम इंडिया की बैठक तक पहुंचा किसान आंदोलन का मुद्दा, विराट कोहली ने कहा…

कृषि कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को की चर्चा टीम इंडिया की मीटिंग तक पहुंच गई है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, टीम की बैठक में किसान आंदोलन पर बात हुई. टीम इंडिया पांच फरवरी से इंग्लैंड के साथ चेन्नई में भिड़ेगी.

कृषि कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को की चर्चा टीम इंडिया की मीटिंग तक पहुंच गई है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, टीम की बैठक में किसान आंदोलन पर बात हुई. टीम इंडिया पांच फरवरी से इंग्लैंड के साथ चेन्नई में भिड़ेगी.

विराट कोहली (Virat kohli) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, कृषि कानूनों के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन की चर्चा टीम की बैठक में हुई, जिसमें सभी ने अपने विचार व्यक्त किए. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

विराट कोहली (Virat kohli) ने इससे पहले बुधवार को ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- असहमति के इस समय में हम सभी को एकजुट होना चाहिए. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं. मुझे यकीन है कि, सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल आएगा. इससे सबी मिलकर आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह से NSA अजीत डोवाल, आईबी चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने की मुलाकात

वहीं विराट कोहली (Virat kohli) से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं. सचिन ने आगे लिखा था कि, भारतीय लोग भारत को जानते हैं और उन्हें ही भारत के लिए फैसला लेना चाहिए. आइये एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें.

Related Articles

Back to top button