भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी रैकिंग में लगाई लम्बी छलांग, केएल राहुल को हुआ बड़ा नुकसान

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जमकर बल्ला चल रहा है. भारत की रन मशीन कहे जाने वाले कोहली को अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा आईसीसी टी-20 रैकिंग में मिला है

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जमकर बल्ला चल रहा है. भारत की रन मशीन कहे जाने वाले कोहली को अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा आईसीसी टी-20 रैकिंग में मिला है. कोहली आईसीसी की ताजा टी-20 रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं. कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में क्रमश: 73 औऱ 77 रनों की नाबाद पारी खेली है.

ये भी पढ़ें- सैफ और रानी की अपकमिंग फिल्म ‘Bunty Aur Babli 2’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़, सलमान खान देंगे बड़ा सरप्राइज

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी-20 की ताजा रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नबंर पर पहुंच गए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में कुछ कमाल न करने वाले बल्लेबाज केएल राहुल को एक पायदान का नुकसान हुआ है. केएल राहुल तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 स्थानों की छलांग लगाकर 31 वें स्थान पर जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषंभ पंत को 30 पायदान ऊपर चढ़कर 80 नबंर पर पहुंच गए हैं

आलरांउडरों की लिस्ट में वाशिंगटन सुंदर को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी की रैकिंग में 14 स्थानों की लम्बी छलांग लगाकर 27वें नबंर पर आ गए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने सात पायदान की छलांग लगाकर 45 वें नबंर पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरी बार मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस लीजा हेडन, शेयर की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए Photos

इंग्लैंड के डेविड मलान बल्लेबाजों की रैकिंग में नबंर -1 के स्थान पर बने हुए हैं, जबकि तीसरे मैच में नॉटआउट 83 रनों की पारी खेलने वाले जोस बटलर को पांच पायदान का फायदा हुआ है बटलर अब 19 वें नबंर पर पहुंचे. जोल बटलर अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 17 वें स्थान से दो पायदान दूर हैं. इस बीच, जॉनी बेयरस्टो को दो स्थानों की छलांग लगाते हुए 14वें नबंर पर पहुंच गए हैं. जेसन रॉय चार स्थान ऊपर उठकर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button