सिर्फ़ एक चारपाई की वजह से बहू ने अपनी सास के ख़िलाफ़ थाने में दर्ज़ करवा दिया मुकदमा
ये पूरा मामला टांडा गांव का है. यहा गांव निवासी फिरासत अली ने 8 वर्ष पहले नसरीन नाम की युवती से शादी की थी।
आज के समय में लोग छोटी सी छोटी परेशानी के निपटारे के लिए पुलिस थाने पहुंच जाते है। जब छोटी सी बात को लेकर शिकायतकर्ता थाने पहुंचते है तो वहां पे मौजूद पुलिस वालों के भी होश उड़ जाते है उनकी शिकायतें सुनकर। अब ऐसा ही अजीबोगरीब मामला रामपुर के थाना अजीमनगर इलाके का है।
जहां पे दो पत्नियां अपने पति की चारपाई बीच में डालने के मुद्दे पर थाने चली गईं, और अपनी सांस के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवा दी। इस मामले को जानकर तो पुलिस वालों को भी ये समझ में नहीं आया कि आखिर इस मामले में वो करें क्या।
किसी तरह पुलिस ने मामला तो दर्ज़ केर लिया और दोनों महिलाओं की बात भी सुनी। ये पूरा मामला टांडा गांव का है. यहा गांव निवासी फिरासत अली ने 8 वर्ष पहले नसरीन नाम की युवती से शादी की थी। शादी के करीब 4 वर्ष बाद उसका गांव निवासी दूसरी युवती शारिका से प्रेम प्रसंग हो गया। कुछ दिन बाद फिरासत उसे भी कोर्ट मैरिज कर अपने घर ले आया। कुछ दिन बाद दोनों पत्नियां पति को लेकर आपस में झगड़ने लगी। हालात इतने बिगड़ गए कि कभी भी दोनों पत्नियां आपस में भिड़ जाती थीं।
दोनों बहुओं के बीच लड़ाई को देखते हुए सास ने अपनी चारपाई दोनों के बीच में डालकर सोने लगी। सास की चारपाई पति से मिलने में भी बीच मे आड़े आने लगी। जिसके चलते भी दोनों पत्नियों को दिक्क्त होने लगी और एक दी गुस्से में आकर दोनों पत्नियां पुलिस से शिकायत करने थाने पहुंच गईं। दोनों ने थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाई।
इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सास और पति को थाने बुलाया और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में मामले को शांत करवाने की कोशिश की। काफ़ी कोशिशों के बाद ये तय हुआ कि दोनों पत्नियों के बीच सास नहीं बल्कि पति का बिस्तर लगेगा। सास दोनों पत्नियों के बीच नहीं आएगी। वहीं पति को भी दोनों पत्नियों को बराबर समझना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :