चार बार कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी सही सलामत है ये 76 वर्षीय बुजुर्ग
लोग सुबह से लंबी कतारों में लाइन लगाकर खड़े रहते है ताकि उन्हें कोरोना वैक्सीन लग सके, पर वैक्सीन की कमी की वजह से इस काम में बड़ी दिक्क्त आ रही है।
दुनिया भर में कोरोना महामारी से जितने का सिर्फ़ एक ही रास्ता अभी विकसित हुआ है और वो है कोरोना वैक्सीन। एक कोरोना वैक्सीन ही है जोकि लोगों को कोरोना के आतंक से काफ़ी हद तक बच्चा पाती है। इसलिए दुनिया भर के देश इस वक़्त अपनेअपने यहां पे कोरोना टीकाकरण अभियान चलाये हुए है। भारत भी इस सूची में शामिल है। दुनिया की दूसरी बड़ी जनसंख्या होने की वजह से देश में कोरोना वैक्सीन की कमी भी देखने को मिल रही है।
लोग सुबह से लंबी कतारों में लाइन लगाकर खड़े रहते है ताकि उन्हें कोरोना वैक्सीन लग सके, पर वैक्सीन की कमी की वजह से इस काम में बड़ी दिक्क्त आ रही है। अब इस हालत में हम आपसे कहे कि एक बुजुर्ग को दो नहीं बल्कि चार बार कोरोना वैक्सीन लगा दी गयी है। इस दावे के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग ने मामले की जांच शुरुकर दी है।
जानकारी के मुताबिक सहार प्रखंड के कॉलीडीहरी गांव के 76 वर्षीय बुजुर्ग रामदुलार सिंह को ये कोरोना वैक्सीन के चार डोज गलती से लगा दिए गए है। वैसे अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक अभी इस मामले की जांच चल रही है। वहीं पे सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक ने मीडिया से कहा कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच खत्म होने के बाद ही सारी बातें सामने आएंगी।
76 वर्षीय रामदुलार सिंह ने अपनी पहली डोज़ 23 फरवरी को आमहरुआ स्वास्थ्य केंद्र पर ली थी। वहीं दूसरी डोज 18 अप्रैल को ली थी। इसके बाद सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फिर उन्हें 23 मार्च को पहली और 16 जून को दूसरी डोज दे दी गई।
इस अजीबोगरीब घटना के बाहर आने के बाद लोग यही सोच रहे है कि एक तरफ यहां लोगों को एक टीका नहीं लग पा रहा और इस बुज़ुर्ग को 4 टीके लग गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :