कानपुर कांड में हो रहे नित-नये खुलासे :- शहीद सीओ की वायरल चिट्ठी व ऑडियो क्लिप की कराई जा रही जांच – एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार
प्रदेश को हिला देने वाले कानपुर मुठभेड़ काण्ड में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद अब हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्र की वायरल चिट्ठी और तत्कालीन कानपुर एसएसपी व सीओ के बातचीत की ऑडियो पर मंगलवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात की।
शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्र की वायरल चिट्ठी को लेकर आईजी लखनऊ रेंज को डीजीपी ने कानपुर भेजकर जांच कराने का फैसला किया है। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह जांच कर डीजीपी को रिपोर्ट देंगी।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि विकास दूबे की तलाश में मिनट टू मिनट तलाशी करने के लिए सर्विलांस की जा रही है। अनंत देव तिवारी के मामले पर प्रशांत कुमार ने कहा कि ऑडियो की जांच कराई जा रही है। लेकिन प्राथमिक तौर पर कुछ आपत्तिजनक नहीं लग रहा है। पुलिसकर्मियों की भूमिका विवेचना का विषय है। जो दोषी पाया जाएगा उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विकास की पत्नी ऋचा दुबे की भूमिका की जांच होगी
कानपुर मुठभेड़ मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि विकास की पत्नी ऋचा दूबे की भूमिका विवेचना का विषय है। राजनीतिक लोगों की तस्वीरों के विषय में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। एडीजी एलएन्डओ ने कहा कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री और डीजीपी ने खुद घटनास्थल पर गए।
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि, पेंशन और एक-एक परिजन को नौकरी देने की घोषणा हुई है। उसी दिन घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी। शुक्रवार की सुबह 2 बदमाश मारे गए और कुछ हथियार बरामद हुए। यूपी पुलिस की 40 टीमों के अलावा एसटीएफ की टीमें भी जांच में लगी हुई हैं।
घर की तलाशी में 2 किलो विस्फोटक, तमंचे और देशी बम मिले
प्रशांत कुमार ने उन्होंने बताया कि अन्य जो अभियुक्त हैं, उनपर इनाम घोषित किया गया है। विकास दूबे पर ढाई लाख रुपये का इनाम है। गिरफ्तारी के लिए कोशिश जारी है। घटना में सहायता करने वाले 3 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।
विकास और उसके साथियों की तलाश करने के साथ हथियारों की जानकारी ली जा रही है। विकास के घर शस्त्र होने की जानकारी होने के बाद तलाशी की गई तो 2 किलो विस्फोटक, तमंचे, देशी बम मिले हैं। हमें उम्मीद है बहुत जल्द सभी अभियुक्तों और उन्हें संरक्षण देने वालों को पकड़कर जेल भेजेंगे। इनके परिवारवालों की अवैध संपत्ति होने की जांच चल रही है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि विकास दुबे के हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :