बलिया: वायरल फीवर ने पसारे पैर, रोज 70 से 80 मरीज
पहले की अपेक्षा 10 से 15 % अधिक केस पाए जा रहे हैं ,जहां रोज 70 -80 वायरल फीवर के मरीजों की पुष्टि हो रही है ।
बाकी जिलों के तरह बलिया में भी वायरल फीवर धीरे धीरे अपने पैर फैलाता नज़र रहा है। अगर बात सिर्फ बात कि करें तो, जनपद में रोज़ 70 से 80 वायरल फीवर के केस रजिस्टर हो रहे हैं। हालां कि अभी बलिया में वायरल फीवर या डेंगू से किसी मौत की पुष्टि नहीं है। पर वायरल फीवर के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगस्त व सितम्बर माह में अभी तक 3 डेंगू के केश रजिस्टर हुए हैं।
CMS वी० पी० सिंह ने बताया कि बलिया में पहले की अपेक्षा 10 से 15 % अधिक केस पाए जा रहे हैं ,जहां रोज 70 -80 वायरल फीवर के मरीजों की पुष्टि हो रही है । वहीं बच्चों में डेंगू और वायरल फीवर की बात करें तो स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है जैसा कि डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया की जिला अस्पताल में डेंगू फीवर से पीड़ित मरीज के लिए लिए 10 बेड का वार्ड अलग से बनाया गया है ।और जहां डेंगू से लड़ने के लिए भी स्पेशल वार्ड बनाया गया है वहीं, वायरल फीवर से लड़ने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध हैं। स्वास्थ विभाग हर हाल में वायरल फीवर व डेंगू से लड़ने के लिए तैयार है ।
Byte- वी० पी० सिंह (CMS जिला अस्पताल बलिया)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :