वायरल ऑडियो: इंडोनेपाल की सीमा पर सिपाही के साथ मिलकर तस्करी का खेल

THE UP KHABAR

बहराइच  Viral Audio :-  इंडोनेपाल के बॉर्डर पर सीमा के सिपाहियों के साथ मिल कर तस्करी का खेल बड़ी ही शातिरता के साथ चलाया जा रहा था, पूरे तस्करी के इस खेल में हैरान करने वाली बात ये है की तस्करी के इस खेल में रक्षा करने वाले सिपाही भी शामिल थे जो की बेहद शर्म की बात है.

ये तस्करी का खेल तब निकल कर सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, वायरल हुआ ऑडियो थाने में तैनात सिपाही इंद्र प्रकाश सिंह और तस्कर के बीच तस्करी को ले कर हुई बातचीत का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े : सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात

हालांकी की ऑडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, और वायरल ऑडियो के सच जाने की जांच पड़ताल चल रही है.

आडियो में सिपाही द्वारा पाँच गोदामों  की बाते कही गई हैं, सिपाही ऑडियो में अरबों का माल पकड़ने की बाते कर रहा है ,वहीं तस्कर को हड़काते हुए सिपाही ये भी बोलते नज़र आया की तुमने चालीस हज़ार में मुझको खरीद नहीं लिया है.

ऑडियो के ख़तम होते होते सिपाही इंद्र प्रकाश सिंह ने तस्करों के नाम भी ले डाले, इंद्रा प्रकाश सिंह की तैनाती रुपईडीहा थाने हल्का नंबर तीन में है.

होगी कड़ी कार्यवाही-एसपी।

इस विषय पर एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मीडिया के मार्फत मामला प्रकाश में आया है जांच सीओ नानपारा को सौंपी गई है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी.

यह पूरा मामला पुलिस के ईमानदार कप्तान विपिन कुमार के संज्ञान में है और एसपी ने मामले की जांच सीओ नानपारा को सौंपी है। वहीं कुछ विभागीय लोग मामले को दबाने में लगे हुए है, जबकि आज पीड़ित के द्वारा जांच अधिकारी को पूरे मामले को बारीकी से बताई गई मगर कुछ सूत्र बता रहे है कि मामले में अधिकारी लीपा पोती कर सकते हैं।

सुने वायरल ऑडियो 

 

Related Articles

Back to top button