झांसी : भारी पुलिस बल के बीच ग्रामीणों का कहर, मत पेटी में डाला पानी बैलेट पेपर फाड़े, जमकर की तोड़फोड़

भारी पुलिस बल के बीच ग्रामीणों का कहर, मत पेटी में डाला पानी बैलेट पेपर फाड़े, जमकर की तोड़फोड़।

झांसी जिले में जहां प्रथम चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा था ।इसी बीच गरौठा तहसील के ककरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केथोकर पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए पीठासीन अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नही बैलेट पेपर भी फाडे ओर मतदान पेटी में पानी भी डाला गया। उक्त घटना के बाद मतदान प्रक्रिया रोक दी गयी।

मामला काकरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केथोकर का है । जहां शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान के दौरान दोपहर के समय गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मतदान स्थल पर पहुंचकर पीठासीन अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए बैलट पेपर फाड़े गए और मतदान पेटी में पानी डालते हुए जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा साथ ही जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्यवाही में जुट गए। उक्त घटना के बाद मतदान प्रक्रिया रोक दी गई है। उक्त घटना करने वाले कौन थे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन उक्त घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button