फीका रहेगा RSS का विजयादशमी उत्सव, नही शामिल होगा कोई अतिथि 

कोविड-19 का असर इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

इस वर्ष कोरोना की वजह से सम्पूर्ण जीवनशैली अस्त व्यस्त रही। कुछ नियम एवं शर्तों के साथ देश अनलॉक हुआ तो लेकिन कोरोना का डर कहीं न कहीं शेष है। कोविड-19 का असर इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। नागपुर में होने वाले इस उत्सव कार्यक्रम में कोई भी अतिथि शामिल नही होगा। कार्यक्रम में सिर्फ सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत अपना उद्बोधन देंगे।

विजयादशमी पर नहीं होगा कार्यक्रम

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी की माने तो, ‘इस वर्ष विजयादशमी उत्सव पर प्रति वर्ष की भांति संघ मुख्यालय, नागपुर में कोई बड़ा कार्यक्रम नही होगा। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए यह कार्यक्रम खुले मैदान में न होकर बल्कि चारदीवारी के अंदर होगा। जिसमें गिने चुने लोग ही शामिल होंगे। आमतौर पर इस कार्यक्रम में कोई न कोई अतिथि शामिल होता था किंतु इस बार कोई नही शामिल हो रहा है।

शस्त्र पूजन के उपरांत संघ प्रमुख का होगा उद्बोधन

कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के उपरांत संघ प्रमुख अपना उद्बोधन देंगे। जिसका संघ के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसके माध्यम से सभी लोग कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। इसके साथ ही सड़कों पर भी संघ की पदचाप नही सुनाई देगी। क्योंकि कोविड के चलते पथ संचलन भी नही किया जाएगा।

शाखाओं पर होगा कार्यक्रम

शाखाओं में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छोटे स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जहां-जहां भी कार्यक्रम होंगे, वहां सभी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बता दें विजयादशमी के दिन संघ का स्थापना दिवस होता है। जिसे संघ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाता है। लेकिन इस बार कोरोना का दंश संघ पर भी दिख रहा है। जिसके चलते इस अवसर को सामान्य तरीके से मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button