केंद्र के बाहर बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मुकदमा दर्ज
यूपी के कौशांबी में एक केंद्र के बाहर बंद कमरे के भीतर बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी के कौशांबी में एक केंद्र के बाहर बंद कमरे के भीतर बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग सामूहिक रूप से बैठकर कापियां लिख रहे हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति कमरे के भीतर प्रवेश होता है. और सभी लोगों का काफिया लिखते हुए वीडियो बना लेता है।
वीडियो बनाने के दौरान उस व्यक्ति से नकल माफियाओं की कुछ वार्ता होती है। जिसके बाद सभी लोग तितर-बितर हो जाते हैं। वही एक व्यक्ति बोलेरो गाड़ी में सवार होकर भागते हुए भी नजर आ रहा है। वीडियो 2 दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि वायरल वीडियो में कौन से केंद्र की कॉपियां लिखी जा रही थी।
सवाल यह है कि नकल रोकने के लिए तगड़ी व्यवस्था है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके अलावा 24 घंटे पुलिस के जवानों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी है। यदि ऐसे में किसी भी केंद्र से कापी एवं पेपर बाहर निकल आया तो यह किसकी चूक है। फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने कई लोगों को उठाकर पूछताछ भी की लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। डीआईओएस का यह भी कहना है कि कापियां हमारी किसी भी केंद्र की नहीं है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 27 मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से तहरीर मिली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :