वीडियो : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग में डीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि…

The UP Khabar 

DM B N Singh दिल्ली – एनसीआर में बसे यूपी का गौतमबुद्धनगर जनपद कोरोना जोन बन चुका हैं। यहां अब तक 33 केस की पुष्टि हो चुकी है। इस महामारी से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। उन्होंने यहां गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम बीएन सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है।

सीएम ने सीएमओ को चुप कराया

बैठक में नोएडा के अफसरों की कोरोना को लेकर लापरवाही उजागर हुई। सबसे अधिक कोरोना संक्रमित सीजफायर कंपनी में काम करने वाले हैं। कंपनी पर केस दर्ज किया गया है। लेकिन अभी कंपनी के सभी कर्मियों की रिपोर्ट तक नहीं आई है। वहीं कंट्रोल रूम भी सही से काम नहीं करता पाया गया। सीएमओ ने पक्ष रखने की कोशिश की तो सीएम योगी ने उन्हें चुप रहने की हिदायत दी। कहा- दो महीने से क्या हो रहा था?

जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने स्वयं को व्यक्तिगत कारणों से 3 माह के अर्जित अवकाश स्वीकृत करने तथा पद से हटाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भेजा। योगी सरकार के तीन साल में काम करने के बाद कोरोना जैसी महामारी के कठिन समय में DM गौतमबुद्ध नगर का यह कृत्य सरकार को धोखा जैसा प्रतीत होता।

DM B N Singh:-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज:- नोएडा के अफसरों को जमकर फटकारा

डीएम बीएन सिंह, सीएमओ को फटकारा। सीएम ने सीएमओ को चुप रहने को कहा. नोएडा के अफसरों की लापरवाही दिख रही. सीजफायर कंपनी की तालाबंदी नहीं की. सीजफायर कंपनी पर कार्रवाई न होने से मुख्यमंत्री नाराज। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महीने से क्या कर रहे थे. कंट्रोल रूम के सही से काम न करने पर फटकार। उत्तरप्रदेश के नोएडा में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

DM BN Singh:-

सीएम की मीटिंग में डीएम नोएडा का तमाशा:-

सूत्रानुसार :- CM की मीटिंग में डीएम नोएडा का बयान, मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता डीएम ने काम करने की असमर्थता जताई, 18-18 घंटे काम कर रहा हूं, पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हैं बीएन सिंह, सबसे लम्बे समय से नोएडा में डीएम हैं बीएन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में डीएम बीएन सिंह ने दो-टूक कहा कि वे अब नोएडा जिलाधिकारी के पद पर और कार्य करने में असमर्थ हैं.

नोएडा डीएम बी एन सिंह, 2009 बैच के आईएस अधिकारी हैं, जो कि वर्तमान में जिला गौतम बुद्ध नगर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। पूर्व में  बी एन सिंह नई दिल्ली में ऊ०प्र० सरकार के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में कार्यरत रहे हैं। बी एन सिंह ने अपने भूतपूर्व कार्यकाल में कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय ,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार,दिल्ली विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नॉएडा विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम,नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उ०प्र० सरकार  में भी कार्य किया है।

Related Articles

Back to top button