शाहजहाँपुर: मरीज की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

शाहजहाँपुर: मरीज की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

Video of beating of patient went viral : अमेठी के जायस कोतवाली पुलिस पर एक गांव निवासी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक पिछले चार वर्षों से विदेश में रह रहा है, फिर भी कोतवाली पुलिस को उससे शांति भंग का खतरा कैसे हो गया।

Video of beating of patient went viral

  • परिवार ने बताया कि पुलिस ने लगभग 10-12 दिन पहले सम्मन लेकर आई और विदेश में रह रहे युवक की तिलोई तहसील से जमानत कराने का संदेशा देकर चली गई।
  • जहां जायस कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा खरौली के गांव पूरे दढियारा निवासी किशन लाल ने बताया कि
  • छोटा भाई अभिषेक कुमार पुत्र साहबदीन पिछले चार साल से विदेश में रह रहा है।
  • उन्होंने कोतवाली पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा छोटा भाई अभिषेक कुमार विदेश में है
  • फिर भी उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया।
  • परिजनों ने बताया कि नोटिस रिसीव कराने आए सिपाही से कहा कि भैया अभिषेक यहां नहीं है
  • चार साल पहले से विदेश में है जांच कर लो फिर भी सिपाही ने नोटिस रिसीव कराकर चला गया।
  • जिसपर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि 27 अगस्त को तहसील तिलोई में अधिवक्ता के जरिए जमानत के कागजात जमा कर पुलिस की प्रताड़ना को झेल रहा हूं।

पुलिस के हर गांव में पुलिस के एजेंट हैं…

  • पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज परिजनों का कहना था कि पुलिस के हर गांव में पुलिस के एजेंट हैं
  • और उनके कहने पर जिसका नाम बता दिया जाता है
  • उसका सीआरपीसी की धारा 107/16 में चालान कर दिया जाता है।
  • उन्होंने बताया कि 10-12 दिन पहले चौकी बहादुरपुर से पुलिस आई थी और बताया कि अभिषेक कुमार का सम्मन है
  • जिन्हें शांतिभंग में पाबंद किया गया है उनका जाकर तहसील तिलोई से जमानत करवा लेना।
  • वहीं इस मामले में मीडिया द्वारा एसपी0 अमेठी दिनेश सिंह से बात करने पर बताया की मुझे आपसे इसकी जानकारी हो रही है।
  • #Video #beating #patient #viral

Related Articles

Back to top button