आजमगढ़ : भूमि विवाद में महिला पर हथौड़े से हमले का वीडियो वायरल, प्रधान समेत तीन पर एफ आई आर आरोपी दे रहे हैं धमकी
भूमि विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य व उसके भाई अनिल मौर्य व एक अन्य महिला सुषमा मौर्य खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है
आजमगढ़ शहर कोतवाली में अजमतपुर कोडर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य व उसके भाई अनिल मौर्य व एक अन्य महिला सुषमा मौर्य खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। घटना से संबंधित मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है।
पीड़ित सुशील प्रजापति का आरोप है कि ग्राम समाज की भूमि को लेकर मामला दीवानी कोर्ट और एसडीएम न्यायालय में चल रहा है। इसके बाद भी प्रधान पक्ष लगातार भूमि को लेकर अपनी तरफ से कुछ न कुछ निर्माण का प्रयास करते रहता है। पीड़ित सुशील के अनुसार दीवानी कोर्ट से उसके पक्ष में फैसला है लेकिन इसके बाद भी विपक्षियों पर कोई असर नहीं है और वह हौसला बुलंद है।
2 दिन पूर्व प्रधान के ललकारने पर पड़ोस की महिला सुषमा मौर्य पुत्री स्व प्रकाश चंद्र मौर्य ने सुशील प्रजापति की पत्नी सीमा पर हथौड़े से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई। इसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मेडिकल मुआयना व तहरीर के बाद पुलिस ने प्रधान समेत तीन पर धारा 308 327 323 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद भी प्रधान लगातार धमकी व गाली-गलौज कर रहा है और मुकदमा वापस ले पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :