धक्के से चलती है यूपी पुलिस की हाईटेक गाड़ी, वायरल हो रहा है वीडियो

क्राइम कंट्रोल को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली यूपी पुलिस खुद को हाइटेक बताने में जरा भी शर्म नहीं करती है. लेकिन एक वायरल वीडियो ने हाईटेक यूपी पुलिस के सारे दावो की पोल खोल दी. यूपी 112(PRV vehicle) की एक गाड़ी इतनी हाईटेक है कि, वो धक्के से चलती है, और पलक झपकते ही घटनास्थल पर पहुंच जाती है. चौंक गए क्या? तो आइये आपको बताते हैं पूरी कहानी.

यूपी 112 की पीआरवी गाड़ी हुई धक्का परेड

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो गाड़ी दिखाई दे रही है वह यूपी 112 की पीआरवी गाड़ी(PRV vehicle) है जिसको कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं और गाड़ी के अंदर पुलिसकर्मी आराम फरमा रहे है.

ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे भाई साहब को इतना सुकून तो घर के गद्दे भी शायद नहीं दे पाए होंगे जितना सुकून गाड़ी के अंदर लगी सीट दे रही है और चैन से सो रहे हैं. शायद योगी सरकार में रामराज्य का मतलब यही है.

हरदोई – एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारियों का कारनामा, कारगुजारियाँ छिपाने के लिए तालाब में फेंकी गई सरकारी फाइलें

वीडियो देखकर लगता है कि यूपी पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के रामराज्य वाले बयान को सीरियसली ले लिया है. इसलिए गाड़ी के अंदर चैन से सोने के साथ ही गाड़ी में धक्का लगवाया जा रहा है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में रामराज्य जो उतरा है.  मतलब अपराध का ग्राफ शून्य पर जा पहुंचा है और कानून-व्यवस्था को चोट पहुंचाने वाले अपराधी जेल के अंदर पहुंच गए हैं या फिर प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं.

फिलहाल वायरल वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना इलाके का बताया जा रहा है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि, जिन  पीआरवी गाड़ियों से ये उम्मीद की जाती है कि, किसी भी घटनास्थल पर महज 10 से 15 मिनट में पहुंच जाएंगी, उनकी ये हालत देखकर उम्मीद करने वालों को भी शर्म आ जाए.

 

Related Articles

Back to top button