एटा: मुख्यमंत्री योगी की बातों को नज़रअंदाज़ कर घूस लेता दरोगा, वीडियो वायरल

उत्तरप्रदेश में रिश्वत को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रस्टाचार मुक्त और ज़ीरो टोरलेन्स को लेकर कितने ही गंभीर क्यों न हो पर उत्तरप्रदेश की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। 

उत्तरप्रदेश में रिश्वत को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रस्टाचार मुक्त और ज़ीरो टोरलेन्स को लेकर कितने ही गंभीर क्यों न हो पर उत्तरप्रदेश की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। 

5000 की रिश्वत लेते हुए वीडियो में दिख रहा है

ताजा मामला जनपद एटा के थाना मारहरा मैं देखने को मिला है। जहां थाना मारहरा में तैनात एक दरोगा प्रभु दयाल एक गरीब ई रिक्शा चालक से 5000 की रिश्वत लेते हुए वीडियो में दिख रहा है। वही पर मौजूद किसी व्यक्ति ने उस रिश्वत खोर दरोगा का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

आप किसी का भी आदेश लेके आ जाओ

वही देखिए किस तरीके से ये दरोगा एक गरीब ई-रिक्शा चालक से कैसे खुलेआम 5000 रुपये की घूस ले रहा है। वही ये दरोगा अन्य लोगो से यह कहता था कि आप किसी का भी आदेश लेके आ जाओ। अंतिम रिपोर्ट तो मुझे ही देनी है के नाम पर ये भ्रष्ट दरोगा रिश्वत लेता था। वही उत्तरप्रदेश सरकार व जिले के आलाधिकारी ऐसे बे लगाम और भ्रष्ट दरोगाओं पर समय से कड़ी कार्यवाही हो जाये तो निशिचित ही ऐसे भ्रष्ट पुलिस कर्मीयों के भ्रस्टाचार पर लगाम लग सकें।

ये भी पढ़ें – आजमगढ़: सिर्फ लड़की देख तय कर ली शादी और जब घर पहुंची बारात तो उड़ गए होश

खुलेआम आम लोगो की जेबों पर दिन दहाड़े डकैती डाल रहे है

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सरकार के जीरो टोलरेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिले में खाकी के रूप में डकैत घूमते नजर आ रहे हैं। जो खुलेआम आम लोगो की जेबों पर दिन दहाड़े डकैती डाल रहे है। वही आये दिन ढेले वाले,ई रिक्शा वाले,सब्जी वाले छोटे मजलूम लोग इन खाकी के डकैतों के शिकार बन रहे हैं।

तैनात दरोगा प्रभू दयाल ने एक ई रिक्शा चालक को निशाना बनाया

मामूली से बात को लेकर ये खाकी वाले गुंडे गरीबों की जेबों पर खुलेआम डाका डाल रहे हैं। वही जिले के मारहरा थाना क्षेत्र का है,जहां मारहरा थाने में तैनात दरोगा प्रभू दयाल ने एक ई रिक्शा चालक को निशाना बनाया और अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर 5 हजार रुपये झटक लिए।

वही रिश्वत लेने का वीडियो भी किसी शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हो रहा है। वायरल वीडियो देखकर जिले के पुलिस महकमें की पोल खुलती नजर आ रही है। इस पूरे मामले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

 

Related Articles

Back to top button