पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू
TheUPKHabar
PM Narendra Modi लखनऊ : कोरोना के कारण देश में घोषित 21 दिनों का लॉक डाउन 14 अप्रैल को ख़त्म हो रहा है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में हालात का जायजा ले रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हो गयी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल :-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी को राज्य के हालातों से अवगत करा रहे हैं. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लॉक डाउन को लेकर विचार विमर्श. राज्यों के वर्तमान हालात पर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से कर रहे चर्चा.
PM Narendra Modi:-
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद देश में लॉक डाउन की स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी फैसला ले सकते हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि देश में लॉक डाउन और आगे बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि लॉक डाउन आगे बढ़ाने को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी सिफारिश करते हुए कहा है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉक डाउन आगे बढ़ाया जाना ही उचित है.
लॉक डाउन को अगर बढ़ाया गया आगे तो :-
अगर लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाता है तो देश की जनता को थोड़ी बहुत तकलीफ तो होगी मगर जिस तरह से कोरोना के संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही उसको देखते हुए लॉक डाउन बढ़ाना जरुरी हो गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :