हाथरस : पीड़ित परिवार लखनऊ हाईकोर्ट के लिए रवाना , आज होनी है सुनवाई

हाथरस की गुड़िया मामले की सुनवाई आज यानि सोमवार को होनी है।  हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। लगभग 11 बजे के बाद  कोर्ट में सुनवाई होगी। 

हाथरस की गुड़िया मामले की सुनवाई आज यानि सोमवार को होनी है।  हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। लगभग 11 बजे के बाद  कोर्ट में सुनवाई होगी। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई 2.30 बजे शुरू होगी. पीड़ित परिवार सुबह 6 बजे हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ है और 11-12 बजे तक उनके लखनऊ पहुंचने की संभावना है. इससे पहले उन्हें लेने के लिए पुलिस की टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची थी।

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रात में लखनऊ जाने से इनकार कर दिया था

हालांकि, पहले परिवार को रविवार रात में ले जाने की तैयारी थी, लेकिन रात में जाने से इनकार के बाद उन्हें सुबह लखनऊ के लिए ले जाया जा रहा है।  पीड़ित परिवार ने पुलिस की ओर से हुई देरी के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रात में लखनऊ जाने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें – उन्नाव : घर के आंगन में सो रही थी दिव्यांग, और फिर अचानक हुआ ऐसा …

सुनवाई में शामिल होने के लिए पीड़ित परिवार हाथरस से कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ के लिए रवाना हो गया है. पीड़ित परिवार के एस्कॉर्ट में 6 गाड़ियां हैं. SDM अंजली गंगवार और CO भी पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ जा रहे हैं।

इस  दौरान परिवार भी कोर्ट में आप बीती सुनाएगा। कोर्ट में adg कानून व्यवस्था acs होम डीजीपी जिलाधिकारी समेत तत्कालीन एसपी भी कोर्ट में  पेश होंगे। हाथरस मामले में मीडिया रिपोटर्स भी पेश होगी।  कोर्ट आज तय करेगा मामले की दिशा व दशा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

 

Related Articles

Back to top button