बागपत: एसपी कार्यालय पर पीड़ित परिवार ने किया जमकर हंगामा,आत्मदाह का किया प्रयास

एसपी ऑफिस पहुँची महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर सुसाईड करने का प्रयास किया।महिला जब पेट्रोल डाल रही थी तो मौके पर मौजूद अन्य लोगो और पुलिस ने उसके हाथ से बोतल छीन ली।जिससे महिला की जान बच गई,

बागपत एसपी ऑफिस पहुँची महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर सुसाईड करने का प्रयास किया।महिला जब पेट्रोल डाल रही थी तो मौके पर मौजूद अन्य लोगो और पुलिस ने उसके हाथ से बोतल छीन ली।जिससे महिला की जान बच गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने महिला की समस्या सुनी और उसको समझा बुझाकर शांत किया।महिला का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ था।
जिसमे पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है जबकि अन्य आरोपी फरार है। फरार आरोपी और उनके परिजन पीड़ित पक्ष पर फैसले का दबाव बना रहे है और फैसला न करने की स्तिथि में झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला और परिजनों ने पुलिस से की तो बिनोली पुलिस ने मामले को टाल दिया। उसी से परेशान महिला आज परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुचीं और सुसाईड करने का प्रयास किया।
महिला बिनौली थाना के दोझा गांव की रहने वाली है। जिसकी बेटी के साथ बीती 9 तारीख को पड़ोसी युवकों ने दुष्कर्म किया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि मामले में अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं ।पीड़ित महिला का आरोप है कि गिरफ्तार हुए आरोपी के परिजन और फरार आरोपी उन पर फैसले का दबाव बना रहे हैं।
फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी और फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही जा रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने बिनौली थाना पुलिस से की लेकिन पुलिस ने मामले में सुनवाई नहीं की। कार्रवाई न होने से परेशान और आरोपियों के डर से सहमी महिला एसपी ऑफिस पहुंची और उसने आत्मघाती कदम उठाया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद परिजनों और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसको बचा लिया।
बाईट :— पीड़िता

Related Articles

Back to top button