अमरोहा: पचास हजार की ठगी का शिकार पीड़ित ने पुलिस अध्यक्षक से कार्यवाही की लगाई गुहार

अमरोहा के दो सगे भाई मिलकर नौकरी दिलवाने और लोन दिलवाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

अमरोहा के दो सगे भाई मिलकर नौकरी दिलवाने और लोन दिलवाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

इन कबूतरबाजो से आप भी होशियार रहिए कहीं ऐसा आप के साथ भी ऐसा ना हो और आप भी इन कबूतरबाजो के जाल में फस जाएं।   सगे भाई शादाब और सिकंदर और अमरोहा के रहने वाले हैं। यह अपने शिकार के भरोसे में लेकर उसे विश्वास में लेने का काम करते हैं उसके बाद चेक द्वारा रकम वसूलते हैं रकम का आधा हिस्सा लेते हैं। और बाकी शिकार को स्टांप पर लिख कर देते हैं कि जब कार्य हो जाएगा बाकी तब दे देना ।

कबूतर बाज दोनों भाइयों के दिल्ली और दूसरे राज्यों में भी तार जुड़े हुए हैं। दोनों भाई मिलकर अपने आप को अधिकारी मंत्री बता कर पैसों की वसूली करते हैं और लोगों को अपने शिकार में फंसाते हैं। दोनों भाई अलग-अलग फोन नंबरों से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

पहले भी अमरोहा के थाना देहात में इन दोनों सगे भाइयों के खिलाफ एससी एचटी एक्ट वे अपराधिक धाराओं में और 420 , जालसाजी धाराओं में केस दर्ज है। पूर्व में भी थाना देहात में हो चुका है ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

इन कबूतर बाजो सगे भाइयों के खिलाफ काफी धाराओं में केस दर्ज हो चुके हैं । परंतु पुलिस प्रशासन इन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती कि बात है। कि इतने बड़े ठगी कार अभी भी बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं। थाना देहात वाले मामले में सीओ हसनपुर द्वारा जांच की गई और दोनों भाई दोषी पाए गए.

इस संबंध में माननीय न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी गई दोनों भाइयों के न्यायालय द्वारा बीडब्ल्यू वारंट जारी हैं अगली तारीख 3 जून है जिसमें इनके एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button