महोबा : पीड़ित पति ने लगाई पत्नी से बचाने की गुहार, जबरन शोषण का लगाया आरोप
पिछले साल जनपद हमीरपुर पुलिस को भी लिखा था शिकायती पत्र, पत्नी के अड़ियल रवैये के चलते न हो सका समझौता
जनपद में एक पीड़ित पति ने अपनी पत्नी से बचाने की गुहार एसपी महोबा सुधा सिंह से लगाई है। पति का आरोप है की उसकी पत्नी द्वारा उसका जबरन शोषण किया जा रहा है। एसपी महोबा की चैखट पर पहुचे इस पति ने पत्नी द्वारा झूठे मुकदमें में फंसा देने और धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं |
मामला चरखारी थानाक्षेत्र के धनुषधारी नगर का है। एसपी महोबा के पास लिखित शिकायत पत्र लेकर पहुचें जगन्नाथ साहू ने बताया है की उसकी शादी को लगभग सात साल गुजर चुकें हैं। इसके बाउजूद भी उसकी पत्नी संगीता साहू द्वारा उसे अभी भी परेशान किया जा रहा है। पति का आरोप है की उसकी पत्नी संगीता साहू घंटो तक फोन पर बात करती है।
जिसका विरोध करने पर उसे जबरन झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी उसकी पत्नी द्वारा दी जा रही है। पिछले सात वर्षो से शोषण का शिकार बन रहे जगन्नाथ ने एसपी से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया है। आपकों बतादें की पत्नी के शोषण से आजिज आकर जगन्नाथ ने पिछले साल जनपद हमीरपुर पुलिस को भी शिकायती पत्र लिखा था। लेकिन पत्नी के अड़ियल रवैये के चलते न तो उसका उसकी पत्नी के साथ कोई समझौता हो सका न ही कोई दूसरा हल निकल पाया।
रिपोर्टर : ऋतुराज राजावत
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :