लखनऊ- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने CMS की इस होनहार छात्रा को किया सम्मानित…
लखनऊ- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने CMS की इस होनहार छात्रा को किया सम्मानित...
Vice President Venkaiah Naidu honored promising student CMS Lucknow:- लखनऊ. सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा-11 की मेधावी छात्रा अनहिता सिंह को शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया है।
Vice President Venkaiah Naidu honored student CMS Lucknow:-
अनहिता ने टाइम्स स्पार्क स्कॉलरशिप जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है
अपने वर्ग में उत्तर प्रदेश से इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप को जीतने वाली वह इकलौती छात्रा है।
अभी हाल ही में आयोजित एक ई-सेरेमनी में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने CMS की इस होनहार छात्रा को सम्मानित किया
प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा अनहिता को एक डेल लैपटॉप प्रदान किया गया।
CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने…
अनहिता की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे हार्दिक बधाई दी
उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि…
- CMS की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत छ: प्रैक्टिस टेस्ट,
- दो पॉवरप्वाइन्ट प्रजेन्टेशन,
- एक फाइनल आनलाइन टेस्ट
- एवं साक्षात्कार के दो दौर के उपरान्त अपनी सफलता का परचम लहराया है।
अनहिता CMS के कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा है जो कि अन्तर्राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (सी.ए.आई.ई.) से सम्बद्ध लखनऊ का एकमात्र सेकेण्डरी स्कूल है।
वह अपने विद्यालय की हेड गर्ल, स्कूल मैगजीन ‘द ब्रिजÓ की एडीटर, बुक क्लब की प्रेसीडेन्ट एवं विद्यालय के डिबेटिंग क्लब की सक्रिय प्रतिभागी भी है।
हरि ओम शर्मा ने बताया कि CMS अपने छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु प्रेरित करने एवं समाज, पर्यावरण तथा वैश्विक घटनाओं की समग्र जानकारी को बढ़ावा देकर उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनाने हेतु सतत् प्रयासरत है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :