बड़ी खबर: मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने किया बड़ा ऐलान, अब चंदे…
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है. मंदिर निर्माण में लोग अपनी आस्था और श्रद्धा के मुताबिक इसमें सहयोग भी कर रहे हैं.
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है. मंदिर निर्माण में लोग अपनी आस्था और श्रद्धा के मुताबिक इसमें सहयोग भी कर रहे हैं. लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिए अब विश्व हिंदू परिषद(VHP) ने एक अभियान चलाने का ऐलान किया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि, मकर संक्रांति (15 जनवरी) से अभियान चलाकर रामभक्तों से सहयोग लिया जाएगा. इस अभियान के बारे में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्व हिंदू परिषद(VHP) के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे.
श्री राम जन्मभूमि निदि समपर्ण अभियान की घोषणा करते हुए तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि, इस अभियान के तहत कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवार से संपर्क करेंगे और उन्हें जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रचार-प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा कि, इसके लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाएगा. इस अभियान के तहत लोग अपनी इच्छानुसार दान दे सकते हैं जिसमें 10, 100, और एक हजार रुपये के कूपन उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही करोड़ों घरों में भगवान श्री राम के दिव्य और भव्य मंदिर की तस्वीर भी पहुंचाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन …
महासचिव चंपत राय ने बताया कि, मंदिर निर्माण के लिए मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी के आईआईटी, सीबीआरआई, एलएंडटी और टाटा के इंजीनियर मदिर की मजबूत नींव बनाने पर विचार विमर्श कर रहे हैं. जल्द ही वींन का प्रारूप सामने आ जाएगा.
इस अभियान के तहत 4 लाख गांवों के 11 करोड़ परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर निर्माण से संबंधित सभी भाषाओं में लिटरेचर थापा जाएगा इसके साथ ही मंदिर की तस्वीर घर-घर पहुंचाने की योजना भी शामिल है. उन्होंने बताया कि, इस अभियान में देशभर के करीब 3से 4 लाख विश्व हिंदू परिषद(VHP) के कार्यकर्ता शामिल होंगे. चंपत राय ने कहा कि, राष्ट्रपति, पीएम और उपराष्ट्रपति से भी मंदिर के लिए चंदा लिया जाएगा जबकि विदेश से कोई भी चंदा नहीं लिया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :