योगी सरकार की जनसंख्या नीति पर विश्व हिन्दू परिषद् ने जताई अप्पति, एक बच्चे वाले नियम को वापस लेने की मांग
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने योगी सरकार द्वारा लाई गई नई जनसंख्या नीति पर सवाल खड़े किए हैं. इस मसले पर यूपी लॉ कमिशन को चिट्ठी लिखकर अपनी अप्पति दर्ज कराई है.
विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने योगी सरकार द्वारा लाई गई नई जनसंख्या नीति पर सवाल खड़े किए हैं. इस मसले पर यूपी लॉ कमिशन को चिट्ठी लिखकर अपनी अप्पति दर्ज कराई है.
विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) ने योगी सरकार द्वारा लाई गयी जनसंख्या नीति में शामिल एक बच्चे की नीति पर सवाल खड़े किये है। वीएचपी ने अपनी चिट्ठी में कहा है की सरकार को एक बच्चा होने पर सरकारी नौकरी करने वालो को इंसेंटिव देने वाले नियम को वापस या उसमे बदलाव करने की जरूरत है।
विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की ओर से कहा गया है कि दो बच्चों वाली नीति जनसंख्या नियंत्रण की ओर ले जाती है.किन्तु दो से कम बच्चों वाली नीति आने वाले समय में समाज में कई नकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकती है.
ये भी पढें- लखनऊ के बाद कानपुर में एटीएस की छापेमारी, हिरासत ने चार संदिग्ध
विश्व हिन्दू परिषद ने अपनी चिट्ठी में ये सवाल खड़ा किया हैं कि अगर वन चाइल्ड पॉलिसी लाई जाती है तो इससे सामाज में आबादी के असंतुलन होने का खतरा है.ऐसे में सरकार को इस नियम के बारे में एक बार फिर से विचार करना चाहिए, वरना इसका असर नकारात्मक ग्रोथ पर हो सकता है।
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कहा गया है कि असम, केरल जैसे राज्यों में जनसंख्या के ग्रोथ में असंतुलन देखा गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश को इस तरह का कदम उठाने से पहले एक बार पुनः विचार कर लेना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :