अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पे पीएम मोदी ने जताया दुःख, ट्वीट करके कही बड़ी बात

फिल्मों की दुनिया के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की ख़बर जैसे ही देशवासियों तक पहुंची वैसे ही पुरे देश में शोक की लहर फैल गयी है। सभी लोग उनके प्यारे दिलीप कुमार के निधन की खबर से काफ़ी मायूस है।

फिल्मों की दुनिया के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की ख़बर जैसे ही देशवासियों तक पहुंची वैसे ही पुरे देश में शोक की लहर फैल गयी है। सभी लोग उनके प्यारे दिलीप कुमार के निधन की खबर से काफ़ी मायूस है। ट्रेजेडी किंग के इस दुनिया के अलविदा कहने पे प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख जाहिर किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है, इसके साथ ही उन्होंने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से फोन पर बात भी की है। प्रधानमंत्री ने इस गंभीर दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया है।

पीएम मोदी द्वारा किया गया ट्वीट

modi tweet

पीएम मोदी ने दिलीप कुमार के निधन पे दुःख जताते हुए लिखा कि, ”दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना श्रद्धांजलि।”

बड़े परदे पर अपना नाम मोहम्मद युसूफ खान से दिलीप कुमार एक निर्माता के कहने पर किया था। उन्होंने अपने व्यवसाय जीवन में 65 से ज़्यादा फिल्में करी थी, जिनमे पहली फिल्म ज्वार भत्ता (1944) उसके बाद अंदाज़, आग, राम और श्याम जैसी कई फिल्मो में काम किया। वह आखिरी बार फिल्म किला (1998) में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आये थे। साल 1991 और 2015 में पद्म भूषण से अथवा 1994 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया था।

Related Articles

Back to top button