अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पे फिल्म जगत के दिग्गजों से लेकर राजनेताओं तक सभी ने जताया दुःख
करोड़ो लोगों के दिल में रहने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक सभी ने दिलीप कुमार के इस दुनिया से चले जाने पे दुःख जाहिर किया है।
करोड़ो लोगों के दिल में रहने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक सभी ने दिलीप कुमार के इस दुनिया से चले जाने पे दुःख जाहिर किया है। इसमें बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन से लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल है। 98 साल की उम्र में अभिनेता दिलीप कुमार ने अपनी अंतिम सांस हिंदुजा अस्पताल में ली।
बता दे कि दिलीप कुमार काफ़ी समय से सांस की परेशानी से ग्रस्त थे इसी की वजह से वो 1 महीने में दो बार अस्पताल में एडमिट हुए थे, और आज सुबह करीब 7.30 बजे दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली
इन फ़िल्मी और राजनितिक दिग्गजों ने किया ट्वीट
दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा है। सेलेब्स दिलीप कुमार की श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
End Of An Era!
#DilipKumar Sahab!
You will always be missed ? pic.twitter.com/wYBdC29qzP— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 7, 2021
T 3958 – An institution has gone .. whenever the history of Indian Cinema will be written , it shall always be 'before Dilip Kumar, and after Dilip Kumar' ..
My duas for peace of his soul and the strength to the family to bear this loss .. ???
Deeply saddened .. ?— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021
Shri Dilip Kumar ji was an outstanding actor, a true thespian who was well regarded by everyone for his exemplary contribution to the Indian film industry.
His performances in films like Ganga Jamuna touched a chord in millions of cinegoers. I’m Deeply anguished by his demise.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2021
My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji.
His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021
Shared many moments with the legend…some very personal, some on stage. Yet, nothing really prepared me for his passing away. An institution, a timeless actor. Heartbroken.
Deepest condolences to Sairaji??#DilipKumar pic.twitter.com/Il8qaMOOhf— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2021
अभिनेता दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था और उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। उनकी पढ़ाई मुंबई के नासिक में हुई थी। साल 1944 में 22 साल की उम्र में बड़े पर्दे पर कदम रखा हालांकि उनकी शुरुआती फिल्मे पर्दे पे कुछ खास नहीं कर पायी इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :