वास्तु टिप्स: घर में मकड़ी के जालों से शुरू होता है बैडलक, पढ़ें ये बड़े नुकसान

आपने कई बार अपने घर के कोने या छत पर मकड़ी के जाले देखे होंगे।

आपने कई बार अपने घर के कोने या छत पर मकड़ी के जाले देखे होंगे। अक्सर हम घर की सफाई करते छत या ऊपरी हिस्सों की सफाई अच्छे से नहीं कर पाते ऐसे में मकड़ी ऐसी जगह पर अपने जाले बना लेती है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार घर में इनका होना शुभ नहीं माना जाता है। ये आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न करती है। आज हम आपको घर में मकड़ी और इनके जालों से छुटकारा पाने के कुछ आसान उपाय बता रहे है।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

1. यह जाले कार्यों में असफलता, बनते-बनते किसी काम के बिगड़ने, परिवार के लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बने रहने आदि के कारक बनते हैं, इसलिए जब भी ऐसा हो, तो पूरे घर की सफाई कर जालों को साफ कर दें।

2. मकड़ी के जालों से घर के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। इससे उनका दिमागी विकास भी बाधित होता है।

3. वास्तुशास्त्र के अनुसार, मकड़ी का जाला वास्तुदोष उत्पन्न करता है। यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के साथ ही बीमारियों को भी न्यौता देता है।

4. जिस घर में ऐसे जालों की अधिकता रहती है, वहां के सदस्यों में हमेशा आलस, स्वभाव में चिड़चिड़ापन, नकारात्मकता बनी रहती है।

5. ज्योतिषशास्त्र में ऐसा कहा गया है कि जालों के कारण लोगों का दिमाग भ्रमित हो जाता है। लोग जाले की तरह ही हमेशा उलझे रहते हैं।

6. पारिवारिक जीवन में तनाव का एक बड़ा कारण मकड़ी का जाला भी होता है।

 

Related Articles

Back to top button