वाराणसी : गर्भ में मारी गयी अजन्मी बेटियों को धर्म की नगरी काशी में मिला मोक्ष, सामाजिक संस्था ने वैदिक रीति रिवाज के साथ किया श्राद्ध

संस्था अब तक कुल 31 हजार 5 सौ बेटियों को मोक्ष प्राप्ति के लिए कर चुकी है श्राद्ध

वाराणसी : गर्भ में मारी गयी अजन्मी बेटियों को धर्म की नगरी काशी में मिला मोक्ष, सामाजिक संस्था ने वैदिक रीति रिवाज के साथ किया श्राद्ध

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर आगमन सामाजिक संस्था ने आज 5 हजार अजन्मी बेटियों के मोक्ष की कामना से वैदिक रीति रिवाज के साथ श्राद्ध किया।  संस्था अब तक कुल 31 हजार 5 सौ बेटियों को मोक्ष प्राप्ति के लिए श्राद्ध कर चुकी है।

बतादे कि ये वो अभागी और अजन्मी बेटियां है जिन्हे उन्ही के माता पिता ने जन्म से पहले ही कोख में मार दिया था। इन्ही अभागी बेटियों को संस्था के इस अनूठे आयोजन ‘आखरी प्रणाम’ के जरिये मोक्ष का अधिकार मिला। संस्था के सदस्यों के साथ ही घाट पर उपस्थित लोगों ने भी इन बेटियों को पुष्पांजलि अर्पित किया।

 

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर संस्था के जरिये कोख में मारी गई अजन्मी बेटियों के मोक्ष के लिए पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ श्राद्ध किया। इस मौके पर कभी संख्या में लोगो ने कोख में मारी गई बेटियों को पुष्पांजलि अर्पित किया।

 

Related Articles

Back to top button