वाराणसी : फ़र्ज़ी नियुक्ति के विरोध में सड़क पर छात्र संघ…
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने फर्जी नियुक्ति के मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। फर्जी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने फर्जी नियुक्ति के मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। फर्जी नियुक्ति को लेकर छात्रों का एक दल सोमवार को कुलपति ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि फर्जी नियुक्ति के आरोपों के बाद भी कुलपति ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यही नहीं कुलपति के द्वारा आरोपी प्रोफेसर को विभागाध्यक्ष सहित चीफ प्रॉक्टर का दायित्व दिया गया है।
ये है छात्रों की मांग
छात्रों ने मांग किया कि जब तक फर्जी नियुक्ति की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आरोपी प्रोफेसर संतोष गुप्ता को विभागाध्यक्ष के पद और शिप्रा के पद से हटाया जाए। वरना वह पूरे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि शारीरिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि वह अपनी जाति प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से लगाकर विश्वविद्यालय में नौकरी कर रहे है।
सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन शुरू हुआ। छात्रों ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर विश्वविद्यालय में काम करने वाले शिक्षक विश्वविद्यालय की छवि खराब कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने के बाद भी ऐसे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाए। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है हम आंदोलन करते रहेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :