वाराणसी- इस रक्षाबंधन अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं बनारस की राखियां…
Varanasi Rakshabandhan ready spread its waters लाइफस्टाइल डेस्क. भाई-बहनों के प्यार का त्यौहार रक्षा बंधन अगले महीने है।
वहीं अब बहनों को भाई के हाथों में राखी बांधने के लिए उत्सुक है तो वहीं भाईयों
को बहनों के आगमन का इंतजार रहता है।
Varanasi Rakshabandhan ready spread its waters
वाराणसी शहर से सटे मीरापुर बसहीं इलाके में 10-10 महिलाओं के दो समूह
घर पर ही राखी बना रहे हैं।
एक महिला घर का सारा काम निपटाकर दोपहर में प्रतिदिन 20 से 30 दर्जन
राखियां बनाती है। इससे रोज 200 से 300 रुपये आय होती है।
डूडा ने कच्चा माल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
वहीं महिलाओं को कहना है कि इस बार हम सभी महिलाओं ने देसी राखी बनाने
का निर्णय लिया है।
कौशांबी: रंगबाज़ थानेदार का कार्यालय में सिगरेट पीते वीडियो वायरल,
माफिया डॉन अतीक अहमद गैंग से जुड़ा था इस दारोगा का नाम
इससे सभी महिला सदस्यों को घर बैठे आय होती है। इसके साथ ही बाजार में
कम कीमत पर राखियां भी उपलब्ध होंगी।
राखियों की करीब तीन दर्जन से अधिक वेरायटी हैं। इनमें रुद्राक्ष की राखी,
तुलसी, चंदन, कांच की राखियां प्रमुख हैं।
इसके साथ जल्द ही कृत्रिम मोती से भी राखी बननी शुरू होगी। इसके लिए कम
लागत में मोती मंगाने का डूडा को प्रस्ताव भेजा है।
महिलाओं का कहना है कि महिलाओं को सशक्त करने का इससे बेहतर तरीका
नहीं हो सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :