वाराणसी: पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, मारा गया इनामी बदमाश
पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़़ में रविवार को देर रात शातिर इनामी बदमाश मोनू चौहान मारा गया।
पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़़ में रविवार को देर रात शातिर इनामी बदमाश मोनू चौहान मारा गया। ऐढ़े में हुई मुठभेड़़ में मोनू को गोली लगी। उसे उपचार के लिए शिव प्रसाद गुप्त मंड़लीय अस्पताल ले जाया गया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का उसका सामना सारनाथ के रिंगरोड पर लालपुर के समीप हुआ। साथी के साथ वह बाइक से भागा तो ऐढ़े में आमना सामना हो गया। इस दौरान बदमाशों की गोली से चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। इसके अलावा क्राइम ब्रांच के सीओ व प्रभारी निरीक्षक बाल–बाल बच गये। पुलिस मोनू के भागे साथी की तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि इसने एक के बाद एक दो संगीन वारदातों को अंजाम दिया था। पहले घड़़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद रूपये लूट लिये थे और उसके बाद एक महिला प्रेमा राजभर को भी गोली मार दी थी।
आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं
मुठभेड़ में पांडेयपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और क्राइम ब्रांच के सिपाही विनय सिंह को भी गोली लगी है। दोनों को मलदहिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है॥। मोनू चौहान द्वारा दीपावली के समय तीन दिन के भीतर दो सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया गया। इसने 13 नवंबर को घड़ी व्यापारी श्याम बिहारी मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद 20 हजार रूपये लूट लिये। दो दिन बाद ही 15 नवंबर को महिला प्रेमा राजभर को गोली मारकर घायल किया था। एसएसपी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गोइठहां के निकट ही फिर से रिंग रोड पर वह लूट करने निकला है। सटीक सूचना पर लालपुर–पांडेयपुर‚ सारनाथ और क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और वाहनों की चेकिंग के साथ ही संदिग्धों की तलाशी शुरू की। रात काले रंग की बाइक से दो युवक आते दिखे। पुलिस ने अभी उन्हें रोका था कि वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों की ओर से फायरिंग किये जाने पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली उसके बाएं पैर में लगी और दूसरी उसके सिर में लगी। वह वहीं गिर पड़़ा। इस दौरान उसका साथी भाग निकला॥। बदमाशों की फायरिंग में लालपुर–पांडेयपुर थाने के पांडेयपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और क्राइम ब्रांच के सिपाही विनय सिंह जख्मी हो गये। राजकुमार को बाएं और विनय को दाएं हाथ में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक नगर विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उस पर 50 हजार रु पये का इनाम था। एक लाख रु पये इनाम घोषित करने की संस्तुति की गई थी बदमाशों की फायरिंग में चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी जख्मी। क्राइम ब्रांच के सीओ व प्रभारी बाल–बाल बचे.
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :