वाराणसी: गंगा का जलस्तर घटने से लोगों ने ली राहत की सांस, प्रशासन अलर्ट
वाराणसी. लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा था जिससे लोगों में बाढ़ का भय दिखने लगा था। लेकिन शनिवार को गंगा का जलस्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले शुक्रवार की शाम सात बजे तक गंगा जलस्तर 61.62 मीटर तक पहुंच गया था। शनिवार की सुबह आठ बजे तक आंकड़ा 61.57 मीटर था और दोपहर बाद 61.52 मीटर दर्ज किया गया। मंगलवार को गंगा जहां प्रति दो घंटे में एक सेमी बढ़ रही थीं वहीं बुधवार को प्रति घंटे में ही एक सेमी की रफ्तार से बढऩे लगीं। इसके कारण लोगों की धुकधुकी भी बढऩे लगी है। लोग अभी से ही सतर्क हो गए हैं।
प्रशासन अलर्ट मोड में
सोमवार की शाम छह बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर जहां 60.83 मीटर ही था वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा 61.11 मीटर पर पहुंच गया। इसके 26 घंटे के बाद बुधवार की रात आठ बजे जलस्तर 61.30 मीटर पर पहुंच गया। अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही गंगा चेतावनी बिंदु (70.26) मीटर तक पहुंच सकती हैं। हालांकि प्रशासन भी अब अलर्ट मोड में आने लगा है। लगातार डेढ़ पखवारे से हो रही बारिश का असर गंगा नदी पर भी पडऩे लगा है। बुधवार को बारिश नहीं होने के बाद भी जलस्तर की शाम पांच बजे से ही रफ्तार एक घंटे में एक सेमी हो गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :