वाराणसी: कॉलेज के बंद पड़े कमरे में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र में जेपी मेहता इंटर कॉलेज में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. नरकंकाल मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र में जेपी मेहता इंटर कॉलेज में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. नरकंकाल मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही कंकाल के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस (police) का कहना है कि, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
बता दें कि, जेपी मेहता कॉलेज के बंद पड़े कक्षा में नरकंकाल मिलने से हड़कम्प मच गया. दरअसल कोरोना काल मे अस्थाई शेल्टर होम के तौर प्रयोग होने वाले इस कॉलेज के पिछले हिस्से में बने कक्षा में नर कंकाल मिला। कालेज परिसर में नए खेल के मैदान बनाने के लिए एक पुराने जर्जर कक्षा को साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था उसी दौरान छात्रों को कंकाल मिला।
यह भी पढे़ं- केंद्र सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, बंद कर दिए इतने अकाउंट्स
पुलिस (police) को सूचना मिलते ही मौके पुलिस (police) के आलाधिकारी समेत फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी पहुँचे। कोरोना काल में इस कॉलेज परिसर को मानषिक से रूप से विक्षिप्त लोगों को इसमें रखा जाता था। फिलहाल नर कंकाल को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी सुरक्षा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :