वाराणसी: कोरोना के बाद बर्ड फ्लू ने दी दस्तक चिड़िया घरों में अलर्ट

तेजी से बर्ड फ्लू के दस्तक देने और पक्षियों की मौत होने के बाद सारनाथ स्थित मिनी-जू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मिनी-जू में पक्षियों के बाड़े के नजदीक किसी भी पर्यटक को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

तेजी से बर्ड फ्लू ( Bird flu )  के दस्तक देने और पक्षियों की मौत होने के बाद सारनाथ स्थित मिनी-जू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मिनी-जू में पक्षियों के बाड़े के नजदीक किसी भी पर्यटक को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – …..तो नीतीश कुमार की वजह से दूल्हा नहीं बन पा रहे ‘तेजस्‍वी यादव’

रोज साफ-सफाई करने का भी निर्देश

दूर से देखने की नसीहत दी जा रही है। इसके साथ ही मिनी-जू में शुक्रवार को दवा का छिड़काव करने के साथ कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। कर्मचारियों को रोज साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें – OMG: बेटे के लिए सजी थी दुल्हन और मंडप….. पिता बन बैठा ‘दूल्हा’

वहीं मूलगंध कुटी विहार स्थित मिनी-जू में जांघिल, लगलग, हवासिल, व्हाइट स्टार्क, लोहा सारस, वजरी, लाल मुनिया, लव बर्ड, सन पैराकिट, काकाटिल समेत कई प्रजाति के पक्षी रहते हैं।

 Bird flu

पक्षियों को भी बाड़े के आसपास मंडराने नहीं दिया जा रहा है

यह भी बताया जा रहा कि बर्ड फ्लू ( Bird flu )  को लेकर वन कर्मियों को सचेत कर दिया गया है, किसी भी बाहरी पक्षियों को मिनी-जू में नहीं लाया जा रहा है। इतना ही नहीं, खुले आसमान में उडऩे वाले पक्षियों को भी बाड़े के आसपास मंडराने नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत 

 Bird flu

उन्हें देखते ही कर्मचारी जोर-जोर से आवाज करने लगे रहे हैं। यदि पक्षियों के व्यवहार में कोई परिवर्तन पाया जाता है या बर्ड फ्लू ( Bird flu )  जैसा कोई भी लक्षण दिखता है तो तत्काल उनको पशु चिकित्सालय ले जाकर परीक्षण व उपचार कराया जाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button