आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर वंदना यादव की हुई ताजपोशी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

हमीरपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर जारी घमासान मंगलवार देर शाम वंदना यादव के कार्यभार संभालते ही थम गया।

हमीरपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर जारी घमासान मंगलवार देर शाम वंदना यादव(vandana yadav) के कार्यभार संभालते ही थम गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद वंदना यादव(vandana yadav) को कार्यभार ग्रहण कराने में हिचक रहे जिला प्रशासन ने आखिरकार उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान रखा और अपर मुख्य अधिकारी एल एन खरे ने वंदना यादव को कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यभार संभालने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव(vandana yadav) ने इसे सत्य की जीत करार देते हुए कहा कि अन्याय के खिलाफ लंबे संघर्ष के बाद उन्हें यह जीत मिली है।

हाईकोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को किया था निरस्त

गौरतलब है कि बीते दो अप्रैल 2018 को तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ अविश्वास पारित किया गया। जिसके बाद रिक्त पद में हुए उपचुनाव में जयंती राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई। वहीं वंदना यादव(vandana yadav) ने मामले में सरकार व निर्वाचन आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। जिस पर हाईकोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए उसे निरस्त कर दिया था। साथ ही हुए निर्वाचन को भी गलत ठहराया और वंदना यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष माना था।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: अन्ना हजारे ने मोदी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- अगर किसानों…

जिसके बाद वंदना यादव(vandana yadav) ने कार्यभार ग्रहण कराने व मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यों पर रोक लगाने की मांग कर जिलाधिकारी को हाईकोर्ट का आदेश सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले में शासन को पत्र भेज कार्रवाई को लेकर राय मांगी।

वहीं वंदना यादव(vandana yadav) द्वारा हाईकोर्ट में अवमानना दाखिल की गई। जिसमे शासन से लेकर प्रशासन तक के अधिकारियों को कोर्ट ने तलब किया। जिसके बाद शासन में हुई बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर वंदना यादव को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए डीएम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button