अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की अपील, कहा- वैक्सीन…
आज से पूरे देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरूआत हो गई है. टीकाकरण के शुरूआत से लोगों में काफी उत्साह है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा है कि, वैक्सीन (vaccine) को लेकर किसी तरह की अफवाह में न पड़ें.
आज से पूरे देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरूआत हो गई है. टीकाकरण के शुरूआत से लोगों में काफी उत्साह है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा है कि, वैक्सीन (vaccine) को लेकर किसी तरह की अफवाह में न पड़ें. ये वैक्सीन (vaccine) पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे एक्सपर्ट कमेटी की मंजूरी के बाद लोगों को लगाई जा रही है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, विशेषज्ञों की बात सुनें जो वैक्सीन (vaccine) को लेकर जा कहते आ रहे हैं कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है ना कि अफवाहों पर ध्यान दें. केजरीवाल ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया और टीका लगवा चुके कुछ स्वास्थ्यकर्मियों से बात की.
ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े
उन्होंने इस दौरान कोरोना महामारी के बीच लोगों की मदद करने और अपनी जान की परवाह न करते हुए जो योगदान दिया उसकी सराहना की. सीएम ने कहा, टीका लगवा चुके लोगों से मैंने बात की. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. सभी इस बात से खुश हैं कि, उन्हें कोरोना वायरस से मुक्ति मिल जाएगी.
उन्होंने कहा अभी तक किसी को वैक्सीन (vaccine) से कोई दिक्कत नहीं हुई है. इस बात की खुशी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अफवाहों और भ्रामक बातों की ओर ध्यान नहीं दें. विशेषज्ञों का कहना है कि, टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और चिंता करने की कोई बात नहीं है. सीएम ने कहा कि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें और फेस मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :