अगर आपको भी घर बैठे करवानी हैं वैक्सिंग तो यहाँ जान ले कुछ आसान उपाए

महिलाओं और लड़कियों के लिए उनकी खूबसूरती काफी मायने रखती है. यही वजह है कि इसे सहेजने के लिए वो कई जतन करती हैं. अंडरआर्म से लेकर पैरों तक पर हर महीने वैक्सिंग करना एक बेहद दर्द भरा एहसास साबित हो सकता है. वहीं इसके लिए उन्हें प्रति माह अच्छे खासे पैसे भी खर्च करने होते हैं.

चेहरे के लिए आगे जाकर काफी नुकसानदेह साबित होती है. ब्लीच इस्तेमाल करने से बेहतर है कि चेहरे के बालों को हटाने के लिए आप इस प्राकृतिक फेसपैक को अप्लाई कर सकती हैं.

1 मेकअप करने से पहले चेहरे पर दूध और नींबू के रस से क्लींज करें ताकि चेहरे के बालों का रंग हल्का हो जाएं.

2. इसके बाद चेहरे को अच्छे से मॉश्चराइज कर लें.

3. इसके बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं. प्राइमर को लगाने से मेकअप अच्छी तरह से मिल जाता है.

4. अगर आपके फेस पर धाग- धब्बे, पिंपल्स और मुंहासे हैं तो पहले कंसीलर लगाएं. इसके बाद फाउडेशनका इस्तेमाल करें.

5. चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए फाउंडेशन लगाते समय ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए आप मूस या लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

6. इसके बाद फाउंडेशन ब्रश की मदद से फोरहेड, चीकबोन्स और नोज पर आउटवर्ड स्ट्रोक से ब्लेन्ड करें. इसके बाद जॉ लाइन, चीक्स और चीन एरिया के फाउंडेशन को डाउनवर्ड स्ट्रोक्स दें.

Related Articles

Back to top button