अमेठी में अन्तर्जनपदीय चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय दो लुटेरों को पकड़ा। अमेठी पुलिस द्वारा पकड़े गए
अमेठी (Amethi) पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय दो लुटेरों को पकड़ा। अमेठी (Amethi) पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट की एक धान की मशीन, एक एलसीडी टीवी, एक बैट्रा व इन्वर्टर और एक तमंचा, एक कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें – प्रयागराज के फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या
अमेठी (Amethi) पुलिस के अनुसार एक नवंबर की रात्रि में बाइक से श्री राम ट्रेडर्स सैठा रोड आरटीओ आफिस गौरीगंज के यहां चौकीदार को मारपीट कर बांधकर गोदाम के अंदर से इन लुटेरों ने लूट किया था। लुटेरे लूट की एक धान की मशीन, एक एलसीडी टीवी, एक बैट्रा व इन्वर्टर उठा ले गये थे। लुटेरों ने सामन अपने गांव के तालाब के किनारे झाडियों मे छुपाकर रख दिया था। अभियुक्तों के निसानदेही पर तालाब के किनारे से सामान बरामद किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर आज सयुंक्त टीम ने गौरीगंज के मनीपुर के पास से बाइक सवार दो लुटेरों को पकड़ा है। इनकी पहचान धर्मेन्द्र सरोज पुत्र जोखू निवासी ग्राम बौजलपुर दल्लापट्टी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ व राम अवध सरोज के रुप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि हम दोनों लोग अपने गांव के एक अन्य साथी सुरेन्द्र पुत्र चन्दुल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :