देहरादून – IMA पासिंग आउट परेड- कोरोना संकट के बीच देश को मिले 333 शूरवीर योद्धा

देहरादून – IMA पासिंग आउट परेड- कोरोना संकट के बीच देश को मिले 333 शूरवीर योद्धा , नए अफसर सेना में शामिल, मास्क लगाकर सलामी दी, 87 साल में पहली बार सेरेमनी में पेरेंट्स शामिल नहीं हुए….

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास आउट होकर 333 युवा अफसर भारतीय थल सेना में शामिल हो गए हैं। आज शनिवार सुबह आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई जिसमें 423 अफसरों ने हिस्सा लिया। इनमें से 90 जेंटलमैन कैडेट्स नौ अलग-अलग देशों के हैं।

पिछले वर्षों की तरह इस बार यूपी के सबसे ज्यादा 66 कैडेट पास आउट हुए। हालांकि उत्तराखंड ने भी शीर्ष में जगह बनाई है। उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट सेना में अफसर बने। उत्तराखंड-बिहार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 39 कैडेट के साथ हरियाणा है।
इस बार कोरोना संक्रमण के चलते परेड की भव्यता कम रही। कैडेटों के परिजन परेड में शामिल नहीं हो सके। वहीं कैडेट इस बार छुट्टी में अपने घरों को लौटने के बजाय अपनी-अपनी कमान में रिपोर्ट करेंगे।आईएमए की पासिंग परेड के दौरान दर्शक दीर्घा पूरी तरह से खाली रही क्योंकि कोरोना के कारण किसी को परेड़ देखने की अनुमति नहीं दी गई.
सेना प्रमुख जनरल एम. एम नरवणे ने पासिंग परेड का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि आईएमए देहरादून देश के लिए पिछले 88 सालों से शूरवीर तैयार कर रहा लेकिन यह पहली बार था जब पासिंग परेड की केवल रस्म अदा हुई है. कोविड 19 संक्रमण के कारण इस बार परेड का आयोजन बेहद साधारण तरीके से किया गया.

नेपाल के तीन कैडेट भी शामिल
एक तरह जहां नेपाल सीमा पर इन दिनों तल्खी चल रही है, वहीं आईएमए से तीन नेपाली कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में अफसर बने। भारतीय सेना में नेपाली नागरिकों को मौका दिया जाता है। इसके तहत ही इनका चयन हुआ और शनिवार को यह अफसर बन गए.

Related Articles

Back to top button