मुज़फ्फरनगर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का जनपद में आगमन, प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन किये अर्पित, शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों से भी करेंगे बातचीत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे मुज़फ्फरनगर।
रामपुर तिराहे पर शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन किये अर्पित।
शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों से भी करेंगे बातचीत।मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को किया चाक चौबंद।
मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक का मामला।
हर वर्ष की भांति 2 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड स्मारक पर शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड स्मारक पर लोगों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैंने भी उत्तराखंड की लड़ाई में हिस्सा लिया था, मुझे भी 3100 पेंशन मिलती है, उत्तराखंड के शहीदों को मैं नमन करता हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड भाजपा मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, उमेश मलिक, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल आदि मौजूद रहे।
पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री उत्तराखंड)
कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :