उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी में भाजपा!, दिल्ली पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी तेज हो गई है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी तेज हो गई है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) के कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। कहा जा रहा है कि उन्हें बीजेपी आलाकमान ने तलब किया है, इसलिए सीएम रावत दिल्ली पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कई विधायक और मंत्री पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली बैठक मे उत्तराखंड के नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…
दरअसल, सीएम त्रिवेद्र रावत (Trivendra Singh Rawat) को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी उत्तराखंड मे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर सकती है। मुख्यमंत्री के पद की इस रेस में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर उत्तराखंड के तमाम नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें- अमेठी : दबंगों ने दलित की बेटी के साथ की छेड़छाड़, फूंका दलित का घर
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे नहीं पता कि खबरों में क्या चल रहा है। हालांकि, मैंने मिलने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से समय मांगा है और उनके बुलाने पर मैं उनसे मिलने जाऊंगा।
मुख्यमंत्री की रेस में हैं इन नेताओं के नाम…
सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की रेस में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, मंत्री सतपाल महाराज और नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट का नाम आगे चल रहा है। तीनों में से किसी एक नेता के नाम पर भाजपा आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :