उत्तराखंड: जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद अबतक 8 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। भारत चीन सीमा के पास स्थित नीती घाटी के सुमना क्षेत्र में आईटीबीपी की बटालियन की पोस्ट के पास ग्लेशियर टूट गया ।
उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। भारत चीन सीमा के पास स्थित नीती घाटी के सुमना क्षेत्र में आईटीबीपी की बटालियन की पोस्ट के पास ग्लेशियर टूट गया । बताया जा रहा है ग्लेशियर टूटने से यहां बड़ी संख्या में लोग फंस गए है। मिली जानकरी के मुताबिक अब तक 384 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जबकि 8 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर हैं बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-मुनक्के का पानी पीने से होते हैं ये गजब के फायदे
वहीं हादसे के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने नीती घाटी के सुमना का हवाई सर्वे किया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने घटनास्थल का हेलीकॉप्टर से मुआयना किया।
सीएम ने ट्वीट करते बताया, बर्फ बहुत ज़्यादा गिरी है, जिसकी वजह से कई जगह सड़कें ब्लॉक हैं और आसपास के गांवों और मवेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि बीआरओ के सैकड़ों कर्मचारी क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे। वहीं भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई जगह पर लैंड-स्लाइड हुआ है जिसकी वजह से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है। बताया जा रहा है आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए बॉर्डर रोड टास्क फोर्स बर्फ और मलबा हटाने के काम में जुट गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :