उत्तर प्रदेश में शिक्षा का मंदिर अभिभावकों-बच्चों के शोषण का केंद्र बन गए हैं- सभाजीत सिंह “आप” प्रदेश अध्यक्ष

अयोध्या : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का मंदिर अभिभावकों बच्चों के शोषण का केंद्र बन गए हैं निजी स्कूल अच्छी शिक्षा देने के नाम पर व्यवसायिक सेंटर चला रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं आम आदमी को अपना परिवार चलाने का संकट है ऐसे में बच्चों की फीस कहां से जमा करेगा ।

श्री सिंह फीस माफी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश व्यापी अभियान के तहत निजी स्कूलों की 3 माह की फीस को माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा ।

मांग पत्र में कहा गया है कि लाक डाउन से लोगो के कारोबार प्रभावित हुए है लोगों को परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी परिस्थिति में अभिभावक अपने बच्चों की फीस दे पाने में पूरी तरीके से असमर्थ है.

ऐसी भी शिकायतें प्रकाश में आई कि बच्चों की फीस ना जमा करने के कारण स्कूलों से नाम काटे जा रहे हैं और उन पर फीस जमा करने के लिए निजी स्कूलों द्वारा दबाव डाला जा रहा है ऐसी स्थिति में बच्चों की फीस 3 माह के लिए माफ की जानी चाहिए वही दूसरी तरीके से भी निजी स्कूल अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं.

इस पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने अपने मांग पत्र में कहा है कि देशभर में लॉक डाउन के कारण अभिभावक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लोगों को परिवार चलाने का संकट है ऐसे में बच्चों की 3 माह (अप्रैल, मई, जून) की फीस माफ की जाय, निजी स्कूल हर वर्ष फायदे में रहते हैं.

ऐसे में पूर्व की बचत से निजी स्कूलों के टीचर व अन्य कर्मचारियों को पूरी सैलरी दी जाए, प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में NCERT का पाठ्यक्रम की किताबों द्वारा ही पढ़ाया जाए.

छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक लगाई जाए क्योंकि यह सिर्फ फीस वसूलने का माध्यम है इससे बच्चों का कोई भला होने वाला नहीं है, सभी निजी स्कूलों में अभिभावक संघ का गठन किया जाए बिना अभिभावकों की सहमति से प्रतिवर्ष फीस बढ़ाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए.

बच्चों से एक ही विद्यालय में प्रतिवर्ष रिएडमिशन फीस पर रोक लगाई जाए,निजी स्कूलों के 3 वर्ष की बैलेंस शीट की जांच हो, प्रदेश में कोरोना वायरस पर जब तक पूरी तरह से नियंत्रण ना हो जाए तब तक स्कूलों को खोलने पर रोक जारी रखी जाए।

कार्यक्रम में पार्टी के जिले के संगठन संयोजक यू के द्विवेदी, जिला सचिव अनिल कुमार प्रजापति नदीम रजा मोहम्मद इसराइल गायत्री मिश्रा हर्षवर्धन गार्ड भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button